राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी: सरकार देगी 3 महीने का एडवांस राशन, कलेक्टरों को आदेश

राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी: सरकार देगी 3 महीने का एडवांस राशन, कलेक्टरों को आदेश

MP Ration News: मध्य प्रदेश में लाखों राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश की मोहन सरकार सभी राशन धारकों को इस महीने यानी मई में तीन महीने का राशन एक साथ देगी। इस मामले में खाद एवं आपूर्ति विभाग के सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर कहा है कि मानसून के पहले सभी जरूरतमंद परिवारों को राशन एक साथ मिले।

इस वजह से लिया निर्णय
आगामी मानसून को देखते हुए 10 मई को आदेश जारी किया गया। बारिश के सीजन में ट्रांस्पोर्टेशन दिक्कत काफी बढ़ जाती है। इसलिए ऐसा निर्णय लिया गया है। इससे राशन का दूरस्थ स्थानों तक पहुंचाने आने वाली परेशानी से बचा जा सकेगा।

पहले भी कई ऐसा कर चुकी सरकार
एक राशन दुकानदार के अनुसार सरकार की ओर से पहले भी कई बार 2-3 महीने का राशन एक साथ दिया जा चुका है। हालांकि इस बार प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के अंतर्गत पहली बार 3 महीने का एडवांस राशन देने की बात कही गई है।

इस तारीख से होगा राशन वितरण
आदेश के मुताबिक विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि 21 मई से राशनकार्ड धारकों को राशन देना शुरू किया जाए। खाद एवं आपूर्ति विभाग ने कलेक्टर को दिए आदेश में कहा है कि मानसून के चलते अनाज ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस बार राशन का वितरण पात्र राशनकार्ड धारकों को एडवांस में दिया जाए।

31 मई से पहले राशन प्राप्त करें
आदेश में यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सभी लाभार्थियों को सही समय पर तीन महीने का राशन एक साथ मिलना सुनिश्चित किया जाए। सभी पात्र परिवार 31 मई से पहले यानी जून, जुलाई और अगस्त महीने का अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं।


Related Articles