सोना खरीदने वालों को झटका! सराफा बाजार में 87,000 रु के पार निकला गोल्ड रेट, जानें नए दाम

सोना खरीदने वालों को झटका! सराफा बाजार में 87,000 रु के पार निकला गोल्ड रेट, जानें नए दाम

Gold Price Today: आज देशभर में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। पटना, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में 22 कैरेट सोना ₹7995 रुपये पर आ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोने के रेट में बढ़ोतरी के पीछे के कई सारे कारण भी बताए जा रहे हैं। इसमें वैश्विक अस्थिरता (Global Instability), भारतीय रुपये की कमजोर स्थिति और आर्थिक नीतियों में बदलाव के कारण सोने की मांग बढ़ी है।

ग्लोबल मार्केट में सोने की चाल
सीएनबीसी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नए टैरिफ से ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंकाओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग के कारण बुधवार को सोने की कीमतों में स्थिरता आई थी। साथ ही, मार्केट ने अमेरिकी महंगाई के अपेक्षा से अधिक आंकड़ों को देखा गया है। ऐसे में स्पॉट गोल्ड 0.1 बढ़कर 2,901.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। अमेरिकी सोना वायदा 0.2% गिरकर 2,927.3 डॉलर पर आ गया है। भारत में भी पिछले कई दिनों से सोने में बढ़त देखी जा रही है। आइए आपको बताते हैं कि लखनऊ, जयपुर, पटना आदि शहरों में 18K, 22K, 24K सोने का दाम कितना है।

आज 22 कैरेट सोने का भाव
आज सराफा बाजार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का दाम 400 रुपये उछलकर 79,950 रुपये पर है और 22 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने का भाव 4000 रुपये पर बढ़कर गया है। ऐसे में कीमत 7,99,500 रुपये पर है।

आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम का दाम हुआ इतना
आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम की कीमत 380 रुपये उछलकर 87,200 रुपये पर आ गई है। वहीं, 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम का दाम 3800 रुपये चढ़कर 8,72,000 रुपये पर आ गया है।

चांदी की आज इतनी है कीमत
आज 10 ग्राम चांदी की कीमत 995 रुपये पर है और 100 ग्राम चांदी का रेट 9950 पर आ गया है। वहीं, 1 किलोग्राम चांदी आज 13 फरवरी को 99500 रुपये पर आ गई है।


Related Articles