Gold-Silver Price: नवरात्रि के पहले दिन महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी, जानिए आज के ताज़ा रेट

Gold-Silver Price: नवरात्रि के पहले दिन महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी, जानिए आज के ताज़ा रेट

Gold-Silver Price Today in India: बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि बीच-बीच में इनमें हल्की गिरावट भी देखने को मिलती है। सोमवार 22 सितंबर 2025 से जीएसटी रेट में कटौती लागू हो गई है और साथ ही नवरात्रि का पहला दिन भी है। माना जा रहा है कि इन दोनों कारणों का असर सोना-चांदी की डिमांड और कीमतों पर पड़ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार सुबह तक 24 कैरेट सोना 109,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 1,28,000 रुपये प्रति किलो हो गई।

आज का सोना-चांदी का रेट

शुद्धताआज सुबह का रेट
सोना 24 कैरेट₹1,09,775 प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट₹1,09,335 प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट₹1,00,554 प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट₹82,331 प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट₹64,218 प्रति 10 ग्राम
चांदी 999₹1,28,000 प्रति किलो

प्रमुख शहरों में सोने का भाव

City18K Gold22K Gold24K Gold
New Delhi₹84,440₹1,03,200₹1,12,580
Mumbai₹83,138₹1,01,613₹1,10,850
Chennai₹82,912₹1,01,337₹1,10,550
Kolkata₹82,560₹1,00,906₹1,10,080
Bangalore₹83,205₹1,01,695₹1,10,940
Hyderabad₹82,800₹1,01,200₹1,10,400

Read More : पाकिस्तानी गेंदबाजों पर भड़के अभिषेक शर्मा, जानें मैदान में क्या हुआ था ऐसा


Related Articles