Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, इतने रुपए तक कम हो गए दाम

Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, इतने रुपए तक कम हो गए दाम

दुनियाभर में इन दिनों लगातार सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 21 मई 2025 दिन बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है।

बता दें कि, 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 93 हजार 785 रुपये से घटकर 93 हजार 807 रुपये पर कारोबार कर रही है, जबकि चांदी की कीमत 95 हजार755 रुपये/किलो से बढ़कर 95 हजार 800 रुपये/किलो चल रही है।

सर्राफा बाजार में सोने की कीमत

राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में, कल की तुलना में 24 कैरेट सोना 2,400 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,570 प्रति 10 ग्राम है। तो वहीं, 22 कैरेट सोना 2,200 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। आज 22 कैरेट सोने की कीमत 89रुपए 450 प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 73रूपए 190 प्रति 10 ग्राम है। सोने के इस भाव में जीएसटी और टीसीएस शामिल नहीं किए गए हैं.

देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम

शहर का नाम22 कैरेट गोल्ड रेट24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली89,45097,570
चेन्नई89,30097,420
मुंबई89,30097,420
कोलकाता89,30097,420
जयपुर89,45097,570
नोएडा89,45097,570
गाजियाबाद89,45097,570
लखनऊ89,45097,570
बंगलुरु89,30097,420
पटना89,30097,420


Related Articles