Gold Silver : 3 दिन में सोना 1490 रुपये चढ़ा और चांदी 2305 रुपये उछली, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Silver : 3 दिन में सोना 1490 रुपये चढ़ा और चांदी 2305 रुपये उछली, चेक करें लेटेस्ट रेट

शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी के भाव में आज भी तेजी है। 24 कैरेट सोना मंगलवार के बंद भाव 86432 रुपये के मुकाबले आज यानी बुधवार 5 मार्च को 114 रुपये महंगा होकर 86546 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी के रेट 492 रुपये उछलकर 95785 रुपये प्रति किलो पर खुले।

आज की तेजी को लेकर महज तीन दिन में ही सोने का भाव 1490 रुपये उछल चुका है। जबकि, चांदी 2305 रुपये महंगी हो चुकी है। बता दें एक और दो मार्च को शनिवार-रविवार होने के कारण आईबीजेए रेट जारी नहीं करता है। केवल 3, 4 और 5 मार्च के कारोबार में सोने के भाव 85056 रुपये से 86546 पर पहुंच गए। जबकि, सर्राफा बाजारों में चांदी की औसत कीमत 28 फरवरी के 93480 से आज दोपहर सवा 12 बजे तक 95785 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

14 से 24 कैरेट गोल्ड के रेट

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड 113 रुपये महंगा होकर 86199 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर 104 रुपये चढ़कर 79276 रुपये पर खुला। 18 कैरेट का भाव भी 86 रुपये तेज होकर 64910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 66 रुपये ऊपर 50629 रुपये पर पहुंच गई है।

साल 2025 में अब तक सोना 10806 रुपये और चांदी 9768 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।


Related Articles