पीरियड्स आने पर आठवीं की छात्रा को क्लास से निकाला, सीढ़ियों पर बैठकर दिया एग्जाम

पीरियड्स आने पर आठवीं की छात्रा को क्लास से निकाला, सीढ़ियों पर बैठकर दिया एग्जाम

कोयंबटूर जिले के एक प्राइवेट स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां स्कूल मैनेजमेंट ने आठवीं की छात्रा को पीरियड्स आने पर क्लास से बाहर निकाल दिया. छात्रा को क्लास के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर एग्जाम देना पड़ा. छात्रा की मां ने इसका वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. मामले की जांच की जा रही है.

यह मामला पोलाची के पास सेंगुट्टईपलायम में स्थित प्राइवेट स्कूल का है. बताया जा रहा है कि पीड़िता को सोमवार को पीरियड आया, इसके बाद उसे क्लास से बाहर परीक्षा देने दी गई. जब पैरेंट्स को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट से मांग की कि छात्रा को क्लास के अंदर ही कि अलग सीट दे दी जाए मगर ऐसा नहीं किया गया. इसके बाद बुधवार को छात्रा के माता पिता जब स्कूल पहुंचे तो देखा कि छात्रा सीढ़ियों पर बैठकर ही एग्जाम दे रही है.

शिक्षाधिकारी कर रहे जांच
छात्रा की मां ने जो वीडियो बनाया वह सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. मुख्य शिक्षाधिकारी खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं. स्कूल के डायरेक्टर ए पलानीसामी ने कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. उधर जिला शिक्षाधिकारी ने भी स्कूल प्रबंधन को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

मां ने पहले क्लास टीचर को किया था फोन
मामले की प्राथमिक जांच सहायक पुलिस अधीक्षक सृष्टि सिंह ने की. उन्होंने बातचीत में बताया कि छात्रा की मां ने 6 अप्रैल को क्लास टीचर को फोन कर कहा था कि छात्रा के बैठने की विशेष व्यवस्था कर दे. इस पर क्लास टीचर ने प्रिंसिपल से बात करेन को कहा था. जब अगले दिन वह प्रिंसिपल से मिली और ऐसा कहा तो छात्रा को परीक्षा देने के लिए क्लास से बाहर बैठा दिया गया. इसके बाद वह अगले दिन क्लास में नहीं गई. बुधवार को जब वह परीक्षा देने के लिए फिर गई तो उसे दोबारा सीढ़ियों पर ही परीक्षा देने दी गई. बच्ची के माता पिता की ओर से फिलहाल कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है.


Related Articles