Crime News: दूसरे से शादी नहीं करना चाहती थी युवती, फांसी लगाकर दे दी जान, बॉयफ्रेंड ने भी काट ली कलाई

Crime News: दूसरे से शादी नहीं करना चाहती थी युवती, फांसी लगाकर दे दी जान, बॉयफ्रेंड ने भी काट ली कलाई

मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले में 18 वर्षीय युवती ने अपनी शादी से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि शाइमा सिनिवार अपने 19 वर्षीय पड़ोसी साजीर के साथ रिलेशनशिप में थी। लेकिन उसका परिवार इससे नाखुश था और उन्होंने एक हफ्ते पहले युवती की सगाई करवा दी। इससे परेशान होकर युवती ने अपने चाचा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। वह अपने पिता की मृत्यु के बाद से वहीं रह रही थी।

बॉयफ्रेंड ने भी काट ली कलाई

शाइमा ने अपने परिवार को बताया था कि वह शाजीर के साथ रिलेशनशिप में है और उससे शादी करना चाहती है। लेकिन परिवार ने साफ मना कर दिया। सगाई होने के बाद से वह काफी परेशान थी। उसकी आत्महत्या के कुछ ही देर बाद उसके बॉयफ्रेंड ने भी अपनी कलाई काट ली। उसे तुरंत मंजेरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

मलप्पुरम में एक और मामला

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले मलप्पुरम में ही एक अन्य युवती विष्णुजा ने भी सुसाइड कर लिया था। 25 वर्षीय विष्णुजा अपने घर में मृत मिली थी। पुलिस ने उसके पति प्रभिन को गिरफ्तार कर लिया था। आरोप है कि प्रभिन विष्णुजा को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। विष्णुजा के दोस्तों ने बताया कि प्रभिन उसके साथ आए दिन मारपीट करता था और उसके व्हाट्सएप को अपने फोन से लिंक कर रखा था, जिससे वह किसी को अपने मन की बात न बता सके। विष्णुजा के पिता ने प्रभिन पर अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।


Related Articles