CG Naxal News: नक्सलवाद के खिलाफ अब अंतिम प्रहार, बस्तर के बीहड़ों में पहली बार उतरे गरुड़ कमांडो, टॉप माओवादियों को इस पहाड़ पर घेरा

CG Naxal News: नक्सलवाद के खिलाफ अब अंतिम प्रहार, बस्तर के बीहड़ों में पहली बार उतरे गरुड़ कमांडो, टॉप माओवादियों को इस पहाड़ पर घेरा

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में करीब 5 नक्सलियों के मारे जाने खबर है। इस ऑपरेशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के जवानों के साथ-साथ इसमें सेना के गरुड़ कमांडो को भी शामिल किया गया है।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलंगाना के जंगलों में हिड़मा, दामोदर, देवा सहित नक्सलियों के टॉप कमांडर्स मौजूद हैं। इसके बाद इस ऑपरेशन को लॉन्च किया था। तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ इन तीनों राज्यों के हजारों की संख्या में जवान इस ऑपरेशन में शामिल है। इसके साथ ही सेना के गरुड़ कमांडो को भी शामिल किया गया है। सूत्रों की मानें तो रायपुर एयरपोर्ट पर 5 दिन पहले एयर फोर्स के 4 हेलीकॉप्टर से करीब 20 से अधिक गरुड़ कमांडो पहुंचे थे। इसके बाद इन्हें गोपनीय तरीके से पहुंचाया गया था। बता दें कि बीतें दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के खिफाल चल रही निर्णायक लड़ाई में जरूरत पड़ने पर सेना के गरुड़ कमांडो भेजने के संकेत दिए थे।

ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी

इस पूरे इलाके में फोर्स के करीब 2 से 3 हेलिकॉप्टर घूम रहे हैं। वहीं दर्जनों ड्रोन से इलाके की निगरानी रखी जा रही है। वहीं पहाड़ियों की कुछ श्रृंखला ऐसी है जो 40 से 50 मीटर खड़ी है। यहां छिपने के लिए नक्सलियों ने दर्जनों बंकर बना रखे हैं।


Related Articles