Garba Dance Death Video: पति संग गरबा डांस कर रही महिला को आया हार्टअटैक, मौके पर मौत, देखें वीडियो

Garba Dance Death Video: पति संग गरबा डांस कर रही महिला को आया हार्टअटैक, मौके पर मौत, देखें वीडियो

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के भीकनगांव थाना क्षेत्र के पलासी गांव में गरबा कर रहे एक 19 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वह गरबा पंडाल में अपने पति के साथ डांस कर रही थी। इसी दौरान अचानक उसको हार्टअटैक आ गया, जिससे उसकी मौत पर ही मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 19 वर्षीय सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ सिंगाजी मंदिर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा कर रही थी। इसी दौरान नाचते हुए अचानक वह जमीन पर गिर पड़ी लोगों ने तुरंत उसे उठाया लेकिन तब तक उसकी सांस थम चुकी थी। बताया जा रहा है कि सोनम की शादी इसी वर्ष एक मई 2025 को कृष्णपाल से हुई थी। सोनम अपने पति के साथ गरबे में शामिल हुई थी। दोनों पति-पत्नी हंसी खुशी साथ नाच रहे थे। मेरे ढोलना गाने पर गरबा करते हुए सोनम जमीन पर गिर पड़ी। पहले पंडाल में मौजूद लोग सोनम के गिरने की घटना को चक्कर आना समझ रहे थे। हालांकि कृष्ण पाल ने उसे उठाने का प्रयास किया जब नहीं उठी तो बाकी लोग भी आ गए, लेकिन तब तक सोनम की मौत हो चुकी थी। वहीं सोनम को होश नहीं आया तो पूरा गरबे पांडाल में सन्नाटा छा गया। सोनम की असमय दुखद मौत के बाद नवरात्रि का पर्व मातम में बदल गया।


Related Articles