रायपुर : रायपुर पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरातों की सफाई करने के बहाने ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ‘सोनझरा’ गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के छह शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी रायपुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संतोषी नगर निवासी महिला पी. सरोजनी ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे दो लोग उनके घर आए और सोना-चांदी सहित अन्य धातुओं की सफाई का पाउडर बेचने की बात कही। शक न हो, इसलिए उन्होंने सबसे पहले तांबे के लोटे को साफ कर दिखाया, जिससे प्रार्थिया को भरोसा हो गया। इसके बाद उन्होंने महिला के सोने-चांदी के जेवर साफ करने का प्रस्ताव रखा और जब महिला ने इनकार किया, तो उन्होंने लाल पाउडर लगाकर उसके गहनों को खराब करने का नाटक किया।
Cheating Women In Raipur : गहनों पर लाल पाउडर लगने के कारण महिला के गले और हाथ में जलन होने लगी, जिस पर आरोपियों ने जल्द से जल्द गहने उतारने को कहा। जब महिला ने अपने गहने उतारकर उन्हें दिए, तो उन्होंने सफाई के नाम पर उन्हें पानी की कटोरी और एक झिल्ली में डाल दिया और कहा कि 10 मिनट बाद खोलने पर जेवर चमक उठेंगे। महिला और उनके पति को शक हुआ, तो उन्होंने झिल्ली को खोलकर देखा, जिसमें सिर्फ प्लास्टिक की चूड़ियां थीं। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Read More : महाकुंभ पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, संगम में लगाईं डुबकी
क्राइम ब्रांच और थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थिया और उनके पति से विस्तृत पूछताछ की। अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में आरोपी कुम्हारी टोल प्लाजा क्रॉस करते हुए दिखाई दिए, जिससे अहम सुराग मिला। जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपियों ने रायपुर से पहले दुर्ग जिले के सुपेला क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ भी इसी तरह की ठगी की थी।पुलिस टीम को खमतराई क्षेत्र में कुछ संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके आधार पर इलाके के होटल और लॉज की जांच शुरू की गई। एक होटल में छापेमारी के दौरान छह संदिग्ध मिले, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने रायपुर और दुर्ग में वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमरदीप शाह, अमित कुमार, मुकेश भगत, शिकेन्द्र शाह, विपिन कुमार, शम्भू शाह है