न्यू ईयर पार्टी मनाने के आड़ में खेल रहे थे जुआ, फिल्मी स्टाइल में ‎कंबल ओढ़कर पहुंची पुलिस, सरपंच समेत 8 जुआरियों को पकड़ा

न्यू ईयर पार्टी मनाने के आड़ में खेल रहे थे जुआ, फिल्मी स्टाइल में ‎कंबल ओढ़कर पहुंची पुलिस, सरपंच समेत 8 जुआरियों को पकड़ा

Bilaspur Crime News : बिलासपुर के सरहदी इलाके में न्यू ईयर की पार्टी मनाने के बहाने जुआ खेल रहे आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 लाख 18 हजार रुपए कैश, सात मोबाइल बरामद किया गया है। मामला कोटा थाना के बेलगहना चौकी क्षेत्र का है।

दरअसल, सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कंबल‎ ओढ़कर जंगल के रास्ते फड़ तक पहुंचकर ‎दबिश दी और जुआरियों को पकड़ा।‎ सकरी में सीआरपीएफ कैंप के पीछे बुधवार को जुआरियों का फड़ सजा हुआ था। जुए में हाफा का सरपंच और उसके साथ आए लोग शराबखोरी करते हुए जुआ खेल रहे थे।

जुआ खेलते हाफा सरपंच समेत 7 पकड़ाए‎

सूचना मिलने पर एसीसीयू टीम के साथ सकरी पुलिस ने मौके पर छापा मारा और 7 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए से अधिक कैश, बाइक और मोबाइल जब्त किए हैं।

सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पकड़े गए जुआरियों में हाफा सरपंच जीतू जांगड़े (ग्राम हाफा), दिलीप मिश्रा (उसलापुर), अमन सिंह (मस्तूरी), अमित कौशिक (हाफा), पुष्पराज सिंह (मुंगेली), महेंद्र सिंह (मस्तूरी) और उपेंद्र सिंह (सकरी बटालियन) शामिल हैं।

जंगल में पकड़े गए जुआरी

पेंड्रा और बिलासपुर की सीमा पर स्थित बगघरा जंगल में जीपीएम जिले के जुआरियों की महफिल जमी हुई थी। इसी दौरान कंबल ओढ़े पुलिसकर्मी चोरी-छिपे जंगल के रास्ते जुआ फड़ तक पहुंचे। पुलिस को देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया, लेकिन जवानों ने दौड़ाकर मौके पर मौजूद सभी जुआरियों को पकड़ लिया।

पुलिस ने जुआ फड़ से 1 लाख 18 हजार 700 रुपए कैश, 3 मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार जुआरियों में यश कुमार गंधर्व (42) निवासी कोनचरा, अंसार अंसारी (25) निवासी पड़रापथरा, अविनाश श्रीवास (21) निवासी बेलगहना, अमित यादव (23), रितेश पटेल (24), रंजित गिरी (25) निवासी सेमरिया, राजकुमार रजक (35) निवासी टेंगनमाड़ा और दीपक बिनकर (24) निवासी बेलगहना शामिल हैं।


Related Articles