भिलाई। समाजसेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए स्नेहा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 1 फरवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। शिविर का आयोजन राम मंदिर के पास, मेन रोड, इन्द्रा पारा, भिलाई-03 में किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
इस शिविर में नागरिकों के लिए निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, शुगर एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण, साथ ही अनुभवी एवं योग्य डॉक्टरों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त, इच्छुक नागरिकों के लिए सुरक्षित एवं स्वच्छ रक्तदान की व्यवस्था भी की गई है। स्नेहा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस जनकल्याणकारी अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और एक स्वस्थ एवं संवेदनशील समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।

