देशभर में 19 राज्यों में निःशुल्क हास्य योग केंद्र संचालित, रायपुर में होगा वार्षिकोत्सव, विधायक के साथ शुभम वर्मा भी होंगे शामिल

देशभर में 19 राज्यों में निःशुल्क हास्य योग केंद्र संचालित, रायपुर में होगा वार्षिकोत्सव, विधायक के साथ शुभम वर्मा भी होंगे शामिल

रायपुर। हंसता भारत, स्वस्थ भारत की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए हास्य योग केंद्र भारत (दिल्ली) तथा अंतरराष्ट्रीय हास्य योग गुरु जितेन कोही के मार्गदर्शन में वर्तमान समय में देश के 19 राज्यों में निःशुल्क हास्य योग केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता और मीडिया प्रभारी अंजना गुप्ता के सहयोग से यह आंदोलन तेजी से फैल रहा है। आयोजकों का मानना है कि आज समाज में मानसिक तनाव शारीरिक समस्याओं से कहीं ज्यादा बढ़ चुका है। परिवार और समाज दोनों ही हंसना भूलते जा रहे हैं, जिसके कारण कलह, तनाव और अपराध जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए गुरू जितेन कोही ने हास्य और योग का अनोखा संगम तैयार किया, ताकि लोगों को मानसिक राहत के साथ सामूहिक जुड़ाव भी मिल सके।

छत्तीसगढ़ में यह अभियान हास्य योगी एवं प्रमुख प्रशिक्षक राजू शर्मा के नेतृत्व और संरक्षक सोम ठाकुर के मार्गदर्शन में आगे बढ़ाया जा रहा है। रायपुर में इस समय 18 से 20 स्थानों पर निःशुल्क हास्य योग केंद्र नियमित रूप से संचालित हो रहे हैं, जहाँ सैकड़ों लोग प्रतिदिन मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य का लाभ ले रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि लगातार बढ़ते भागदौड़ भरे जीवन में लोगों के बीच सकारात्मकता, हंसी और मानसिक ऊर्जा बनाए रखने के लिए यह पहल बेहद प्रभावी साबित हो रही है। परिवारों और समाज के बीच संवाद और जुड़ाव बढ़ाने में हास्य योग महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इस क्रम में साल भर की गतिविधियों के बाद सभी हास्य योग केंद्रों का संयुक्त वार्षिकोत्सव इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम मां बंजारी गुरुकुल स्कूल, रावाभांठा के प्रांगण में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर ग्रामीण विधायक माननीय मोतीलाल साहू, अध्यक्षता महापौर नंदकुमार देवांगन करेंगे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में शुभम वर्मा (स्टेट हेड, H.N.N. न्यूज़ – छत्तीसगढ़, एवं प्रमुख संपादक ‘जनता के गोठ’) पधारेंगे और प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे।

आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संरक्षक राजू शर्मा ने कहा कि इस वार्षिकोत्सव का सबसे बड़ा मकसद लोगों को एक मंच पर जोड़ना और हास्य योग का विस्तार करते हुए समाज को मानसिक रूप से स्वस्थ एवं खुशहाल बनाना है। कार्यक्रम में इस वर्ष लगभग 250 से 300 साधकों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन समिति ने सभी नगरवासियों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर हास्य योग का लाभ उठाएं।

Read More : क्विंटन डिकॉक शतक से चूक गए, लेकिन फिर भी भारत के खिलाफ बना दिया ये कमाल का रिकॉर्ड


Related Articles