ग्राम झीट के चार होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्कूल गेम्स के लिए चयनित, राजस्थान में छत्तीसगढ़ का करेंगे गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व

ग्राम झीट के चार होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्कूल गेम्स के लिए चयनित, राजस्थान में छत्तीसगढ़ का करेंगे गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व

पाटन। ग्राम झीट के लिए गर्व का विषय सामने आया है। ग्राम झीट के चार होनहार खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की स्कूल नेशनल गेम्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। चयनित खिलाड़ी 16 जनवरी से 21 जनवरी तक राजस्थान के केकारी में आयोजित होने वाली स्कूल नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बालक वर्ग में मौर्य साहू, छयांक कौशिक और मयंक साहू, जबकि बालिका वर्ग में वंशिका साहू का चयन किया गया है। सभी खिलाड़ी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय झीट के छात्र-छात्रा हैं और एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब झीट में नियमित अभ्यास कर रहे हैं।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों में खुशी की लहर है। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक छत्तर राम ठाकुर, हाई स्कूल की प्राचार्य भारती दुबे, शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतोष पटेल, एडवेंचर खो-खो क्लब के अध्यक्ष पवन ठाकुर, सरपंच राजू साहू, उपसरपंच देवेंद्र पटेल सहित समस्त शाला परिवार एवं ग्रामवासियों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

ग्रामवासियों ने विश्वास जताया है कि झीट के ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।


Related Articles