CG Transfer News : हटाए गए चार थानों के प्रभारी.. तीन चौकियों का प्रभार भी नए अफसरों को, देखें पूरी लिस्ट

CG Transfer News : हटाए गए चार थानों के प्रभारी.. तीन चौकियों का प्रभार भी नए अफसरों को, देखें पूरी लिस्ट

धमतरी: जिले के पुलिस अधीक्षक ने विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। एसपी के निर्देश पर जिले के चार थानों में नए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।

इसी तरह तीन चौकियों के प्रभारी भी बदल दिए गये है। जारी सूची के मुताबिक निरीक्षक चंद्रकांत साहू कुरुद की जगह अर्जुनी के जबकि निरीक्षक राजेश जगत कुरुद के नए प्रभारी होंगे। देखें लिस्ट

Oplus_131072

Related Articles