रिपोर्टर मुकेश सेन, सेलूद (30 नवंबर 2025): पाटन विधानसभा क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के खिलाफ वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। फसल कटाई के बाद से क्षेत्र में प्रतिबंधित लकड़ी की अवैध कटाई और परिवहन के मामलों में तेजी आई है। पाटन क्षेत्र के विभिन्न गांवों से प्रतिबंधित कौहा लकड़ी की कटाई कर उसे गाड़ियों के जरिए अन्य स्थानों पर सप्लाई किया जा रहा था।
वनमंडलाधिकारी के निर्देशों पर, वन विभाग की टीम ने सेलूद से गाड़ाडीह सड़क मार्ग पर एक गाड़ी को रोककर तलाशी ली। गाड़ी में अवैध रूप से प्रतिबंधित कौहा काष्ठो का परिवहन किया जा रहा था। वाहन का नंबर CG 04 JD 3267 था, जो कि एक TATA 709 ट्रक था।
वन विभाग ने इस मामले में वन अपराध प्रकरण क्रमांक 85/13 दिनांक 30 नवंबर 2025 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। ट्रक को जब्त करके पाटन डिपो में खड़ा किया गया है, और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई से वन विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध लकड़ी परिवहन और वन अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। पाटन क्षेत्र में इस तरह के और मामलों की सख्त निगरानी की जाएगी ताकि पर्यावरण और वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
वन विभाग के अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें। वन अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
