रायपुर में यूथ कांग्रेस और NSUI नेताओं पर FIR, खेल विभाग और गजानंद इंस्टीट्यूट में प्रदर्शन के बाद केस दर्ज

रायपुर में यूथ कांग्रेस और NSUI नेताओं पर FIR, खेल विभाग और गजानंद इंस्टीट्यूट में प्रदर्शन के बाद केस दर्ज

Raipur News: राजधानी रायपुर में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के प्रदर्शन नेताओं के लिए भारी साबित हुए हैं। पुलिस ने यूथ कांग्रेस नेता भावेश शुक्ला और एनएसयूआई नेता प्रशांत गोस्वामी समेत अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यूथ कांग्रेस ने खेल संचालनालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। वहीं एनएसयूआई ने गजानंद इंस्टीट्यूट में आंदोलन किया था। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया और इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका बनी।

कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से की मुलाकात

इस पूरे मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी डॉ. लाल उमेंद्र सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी शामिल थे।

उन्होंने कहा कि खेल विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर ही पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया था और इसी कारण उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। विकास उपाध्याय ने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और युवा कार्यकर्ताओं पर दर्ज प्रकरण जल्द वापस लिया जाए।

Read More : 100 रु. रिश्वत केस में आरोपी 39 साल बाद हाईकोर्ट से बरी, रायपुर का बिल असि. जेल की सजा काट चुका

पुलिस का बयान

एसएसपी डॉ. लाल उमेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदर्शन के संबंध में पुलिस को आवेदन मिले थे और उसी के आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के प्रदर्शन का तरीका तय होना चाहिए ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो।

एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस में नाराजगी देखी जा रही है। पार्टी का कहना है कि युवाओं की आवाज को दबाने के लिए यह कदम उठाया गया है।


Related Articles