नई दिल्लीः इजराइल और ईरान के बीच 5वें दिन भी संघर्ष जारी है। ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव में इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया। इसके अलावा मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी AMAN की बिल्डिंग को भी निशाना बनाया है। इजराइली हवाई हमले में ईरान के टॉप सैन्य अधिकारी मेजर जनरल अली शादमानी की मौत हो गई है। शादमानी ईरान की खतम-अल-अनबिया हेडक्वार्टर्स यानी सैन्य आपात कमान के प्रमुख थे। उन्होंने 4 दिन पहले ही यह पद संभाला था। इस युद्ध को लेकर कनाडा में चल रहे जी-7 से भी बयान सामने आया है।
Read More : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से होगा शुरू, होंगी पांच बैठकें
सात देशों के नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि हम, G7 के नेता, मिडिल ईस्ट में शांति और स्थिरता के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। इस संदर्भ में, हम पुष्टि करते हैं कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। हम इजराइल की सुरक्षा के लिए अपना समर्थन दोहराते हैं। हम नागरिकों की सुरक्षा के महत्व की भी पुष्टि करते हैं। ईरान क्षेत्रीय अस्थिरता और आतंक का प्रमुख स्रोत है। हम लगातार स्पष्ट रहे हैं कि ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं हो सकता। हम आग्रह करते हैं कि ईरानी संकट के समाधान से मिडिल ईस्ट में शत्रुता में व्यापक कमी आएगी, जिसमें गाजा में युद्धविराम भी शामिल है। हम अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा बाजारों पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति सतर्क रहेंगे और बाजार की स्थिरता की रक्षा के लिए समान विचारधारा वाले पार्टनर्स सहित आपस में कॉर्डिनेशन के लिए तैयार रहेंगे।
Read More : राजा की हत्या के बाद सोनम ने क्या किया, किसने किया पहला वार, सीन रीक्रिएट होने के बाद एसपी ने बताया
ट्रम्प बोले- ईरान के साथ बातचीत करने के मूड में नहीं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अलग बयान जारी कर कहा है कि वह ईरान के साथ बातचीत करने के मूड में नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने पहले कहा था कि वे चाहते हैं कि इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष खत्म हो जाए। उन्होंने कहा था कि वह अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और अमेरिकी मिडिल ईस्ट दूत स्टीव विटकॉफ को बातचीत के लिए भेज सकते हैं। बाद में, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह ईरान के साथ बहुत ज्यादा बातचीत नहीं करना चाहते हैं। ट्रम्प ने कहा, ‘मैंने यह नहीं कहा कि ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर हो। मैं ईरान के साथ परमाणु समस्या का स्थायी हल चाहता हूं। मैं चाहते हूं कि ईरान पूरी तरह से परमाणु हथियारों को त्याग दे।’