Road Accident: दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर, पति-पत्नी और चार माह के मासूम की मौत, कार काटकर निकाले गए शव

Road Accident: दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर, पति-पत्नी और चार माह के मासूम की मौत, कार काटकर निकाले गए शव

छिंदवाड़ाः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां दो कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक ही परिवार के मां-पिता और चार महीने के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे और महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना कुंडीपुरा थाना क्षेत्र का है। छिंदवाड़ा के गुरैया रोड निवासी दिनेश उईके (38) पत्नी कंचन उईके, चार माह के बेटे सागर, तीन बच्चों और एक रिश्तेदार के साथ कपूरदा माता के दर्शन कर लौट रहे थे। दोपहर को उनकी कार जैसे ही मोड़ पर पहुंची, सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि उईके परिवार की कार के परखच्चे उड़ गए। दिनेश, कंचन और मासूम सागर की मौके पर ही मौत हो गई।


Related Articles