Festival special train: दिवाली और छठ पर्व की रौनक अब रेलवे स्टेशनों पर भी नजर आने लगी है। यात्रियों की भारी भीड़ और टिकटों की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने घोषणा की है कि 20 अक्टूबर 2025 को दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से कुल 17 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो बिहार, झारखंड और पूर्वी भारत के कई प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी। इन ट्रेनों से यात्रियों को त्योहारों के समय अपने घर पहुंचने में बड़ी राहत मिलेगी।
दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से होगी शुरुआत
इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और दिल्ली जंक्शन जैसे प्रमुख स्टेशनों से किया जाएगा। रेलवे ने इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक्स्ट्रा टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल और सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं।
किन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
उत्तर रेलवे के अनुसार, इन 17 ट्रेनों का संचालन पटना, लखनऊ, दरभंगा, मानसी, धनबाद, भागलपुर, सीतामढ़ी, हावड़ा, पाटलीपुत्र, हसनपुर रोड, दानापुर, गया और प्रयागराज जैसे 13 बड़े शहरों के लिए किया जाएगा। इन रूट्स पर चलने वाली ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी ताकि यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक बनी रहे।
यात्रा से पहले चेक करें ये जरूरी जानकारी
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की टाइमिंग और ठहराव की जानकारी जरूर जांच लें। इसके लिए यात्री रेलमदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं या www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपडेट देख सकते हैं।