सूरजपुर में बोलेरो चढ़ाकर पिता और बेटे की हत्या, थाना प्रभारी लाइन अटैच, पीड़ित पक्ष की सुरक्षा मांग को किया था नजर अंदाज

सूरजपुर में बोलेरो चढ़ाकर पिता और बेटे की हत्या, थाना प्रभारी लाइन अटैच, पीड़ित पक्ष की सुरक्षा मांग को किया था नजर अंदाज

Surajpur Bolero Incident: सूरजपुर जिले के तीवरागुड़ी गांव में बोलेरो वाहन चढ़ाकर पिता-पुत्र की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। लापरवाही बरतने पर रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को लाइन अटैच कर दिया गया है। इस पूरे विवाद की जड़ मूंगफली के खेत से उपजा झगड़ा था। आरोपी और पीड़ित आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है।

मूंगफली खाने से शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, तीवरागुड़ी गांव निवासी त्रिवेणी रवि के खेत में मूंगफली बोई गई थी। सोमवार शाम उनका 16 वर्षीय बेटा करण रवि खेत की रखवाली करते हुए किनारे बैठकर मूंगफली खा रहा था। तभी रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी अपने बेटों के साथ बोलेरो वाहन से वहां पहुंचे। उन्होंने करण पर मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

पिता-पुत्र पर बोलेरो से हमला

विवाद बढ़ने पर करण का पिता त्रिवेणी रवि और बड़ा भाई भी बीच-बचाव करने पहुंचे। लेकिन आरोपियों ने किसी की बात नहीं सुनी। देर रात नकना चौक के पास आरोपियों ने बोलेरो से त्रिवेणी रवि और उनके बेटे करण रवि को कुचल दिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक और बेटा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल (Hospital) में इलाज जारी है।

घटना के बाद बोलेरो में सवार 4 लोग ओडिशा भाग गए थे। बाप-बेटे को कुचलने के दौरान आरोपियों की बोलेरो मौके पर पलट गई थी। आरोपी वहां से पैदल भागे और अपनी कार लेकर ओडिशा निकल गए थे। पुलिस ने उनका पीछा किया और चारों को कटक से हिरासत में लिया है।

Read More : 27% OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आने की उम्मीद, रोजाना होगी सुनवाई, सभी पक्षों को तैयार रहने के निर्देश

थाने में मांगी थी सुरक्षा

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विवाद बढ़ने के बाद वे पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने थाना प्रभारी से जान से मारने की धमकी की शिकायत की और सुरक्षा मांगी थी। लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया और थाने से भगा दिया। कुछ ही समय बाद आरोपियों ने अपनी धमकी को अंजाम दे दिया।

थाना प्रभारी पर गिरी गाज

घटना के बाद सूरजपुर एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को लाइन अटैच कर दिया। उनकी जगह आलरिक लकड़ा को रामानुजनगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

इस घटना से गांव में गम और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती और सुरक्षा देती तो शायद यह घटना टल सकती थी। अब पूरा परिवार तबाह हो गया है और एक मासूम जिंदगी अस्पताल में मौत से जूझ रही है।


Related Articles