CG Rajim Farmers Protest: राजिम के फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम बेलर में किसानों ने सिंचाई पानी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। सोमवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान सिंचाई विभाग के सामने इकट्ठा हुए और लगातार पांच घंटे से ज्यादा धरने पर बैठे रहे।
किसानों की नाराजगी का कारण यह है कि नहर से रबी फसल के लिए आवश्यक पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे उनकी फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं।
SDO को गांव में ही किया गया बंधक
आंदोलन के दौरान गुस्साए किसानों ने सिंचाई विभाग के उप अभियंता (SDO) को ग्राम बेलर में ही बंधक बना लिया। अधिकारियों को गांव से बाहर जाने नहीं दिया गया। किसानों ने स्पष्ट कहा कि जब तक जलाशय से पानी नहीं छोड़ा जाता, तब तक वे न तो धरना समाप्त करेंगे और न ही SDO को जाने देंगे।
इस घटनाक्रम से प्रशासन में हड़कंप मच गया है और मौके पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।
रबी फसल पर संकट, किसान बेहाल
किसानों का कहना है कि इस बार पहले ही बारिश कम हुई थी और अब नहरों में पानी न आने से रबी फसल पूरी तरह से बर्बाद होने की स्थिति में है। खेत सूख चुके हैं और गेहूं, चना जैसी फसलें मुरझा रही हैं।