कहने को तो हम आज पुरानी दकियानुसी परंपराओं को छोड़कर डिजिटल और आधुनिक युग में प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन आज भी कई ऐसे लोग हैं जो बाबा-ओझा की बात मानकर कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फरिदाबाद से सामने आया है, जहां तांत्रिक के कहने पर एक महिला ने अपने बेटे को नहर में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने महिला से कहा था कि तुम्हारा बेटा सफेद जिन्न का बच्चा है और परिवार के लिए खतरा है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बीपीटीपी थाना क्षेत्र के सैनिक कालोनी का है, जहां रहने वाली महिला मेघा बीते कुछ सालों से एक तांत्रिक मिता भाटिया के संपर्क में थी। तांत्रिक मिता भाटिया के झांसे में मेघा इस प्रकार आ गई कि शादी के 14 साल बाद हुए अपने मासूम बच्चे को नहर में फेंक दिया। मेघा की स्थिति देखकर ऐसा लगता है मानो वो पूरी तरह से निर्मोही हो चुकी थी। वहीं दो साल के मासूम तन्मय के घर से जाने के बाद उसकी बहन गुमसुम है। जबकि मेघा भी पूरी तरह से शांत हो गई है।
लोगों ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे मेघा अपने घर मासूम को लेकर निकली थी। काफी देर बाद जब मेघा बच्चे के साथ घर नहीं लौटी तो लोगों ने खोजना शुरू किया तो पता चला कि मेघा ने बच्चों को नहर में फेंक दिया है।
पुलिस को महिला के पति कपिल लुकरा ने बताया कि 16 साल पहले मेघा से शादी हुई थी। बड़ी बेटी 14 साल की जबकि छोटा बेटा 2 साल तन्मय उर्फ रौनिक है। कपिल ने बताया कि महिला तांत्रिक मिता भाटिया के झांसे में आकर मेघा ने मेरे बेटे की जान ले ली।