अयोध्या: रामनगरी की पवित्रता पर एक बार फिर सोशल मीडिया ने काली स्याही पोत दी है। कोतवाली नगर क्षेत्र की एक युवती के साथ फेसबुक के जरिए हुए विश्वासघात ने रिश्तों और सुरक्षा दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता की मानें तो फेसबुक पर एक युवक से हुई दोस्ती धीरे-धीरे बातचीत से मुलाकात में बदली और फिर कौशलपुरी कॉलोनी के एक होटल में जाकर दरिंदगी में। युवक ने संबंध बनाते हुए चुपचाप वीडियो बना लिया और बाद में शादी के नाम पर मुकरते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.80 लाख रुपये वसूल लिए। अब वो और 2 लाख रुपये मांग रहा है।
घटना की शिकायत युवती ने कोतवाली नगर में की, लेकिन पुलिस की कार्रवाई ‘प्रक्रियाधीन’ नामक टालू भाषा में अटकी रही — जब तक मामला मीडिया की सुर्खियों में नहीं आया। दबाव बढ़ने पर मुकदमा तो दर्ज हुआ, लेकिन गिरफ्तारी आज तक अधूरी कहानी बनी हुई है। नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है।
अब IMP24 News सवाल करता है
-क्या अयोध्या में बेटियों की सुरक्षा अब ब्लैकमेलर्स के भरोसे है?
-पुलिस को शर्म तब ही क्यों आती है जब कैमरे के सामने कोई सवाल खड़ा करे?
-सोशल मीडिया की आड़ में पल रहे ये शिकारी कब तक हमारे घरों की देहरी लांघते रहेंगे?