EPFO Passbook Claim Facility: ईपीएफओ (EPFO) ने 2.7 करोड़ से ज्यादा एक्टिव मेंबर्स के लिए पासबुक लाइट, ऑनलाइन एनेक्सर K और फास्ट क्लेम सेटलमेंट की सुविधा शुरू की है। इन बदलावों से पीएफ (PF) डिटेल्स चेक करना, ट्रांसफर ट्रैक करना और क्लेम्स को तेजी से निपटाना आसान हो जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों के लिए पीएफ (PF) डिटेल्स चेक करना और क्लेम्स को सेटल करना अब और आसान हो गया होगा, केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में तीन बड़े बदलावों की घोषणा की है, जो सीधे ईपीएफओ के 2.7 करोड़ से ज्यादा एक्टिव मेंबर्स को फायदा पहुंचाएंगे।
पासबुक लाइट अब डिटेल्स चेक करना आसान
अभी तक पीएफ (PF) का बैलेंस, कॉन्ट्रीब्यूशन और विदड्रॉल हिस्ट्री देखने के लिए अलग पासबुक पोर्टल पर जाना पड़ता था। लेकिन अब ईपीएफओ (EPFO) ने पासबुक लाइट लॉन्च किया है। जिसमें सिंगल लॉगिन अब अलग पोर्टल पर स्विच करने की जरूरत नहीं होगी और फास्ट व्यू जो लेटेस्ट 5 महीने की ट्रांजैक्शन डिटेल्स एक क्लिक में दिखेंगी, इसके साथ ही प्रोसेस में कम डिले होगा, खासकर पीक टाइम पर भी जल्दी लोड होगा। इसे एक्सेस करने के लिए बस अपने मौजूदा क्रेडेंशियल्स से ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करें और व्यू टैब से “पासबुक लाइट” पर क्लिक करें।
Read More : पवन सिंह ने राइज एंड फाल शो को कहा अलविदा, ये बड़ा कारण आया सामने
एनेक्सर K अब ऑनलाइन
जॉब चेंज करने वालों के लिए सबसे बड़ी राहत है कि अब एनेक्सर K को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा। यह एक ट्रांसफर सर्टिफिकेट है जो पुराने नियोक्ता से नए नियोक्ता तक पीएफ ट्रांसफर की डिटेल्स बताता है।
क्या होगा फायदा
- पीएफ (PF) ट्रांसफर एप्लिकेशन का स्टेटस आसानी से ट्रैक होगा।
- यह कन्फर्म करना आसान होगा कि पीएफ बैलेंस और सर्विस पीरियड सही से अपडेट हुआ है या नहीं, डाउनलोड करने के लिए ईपीएफओ पोर्टल पर लॉगिन करें और ट्रांसफर सेक्शन में जाकर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। ध्यान रखें, यूएएन एक्टिवेटेड होना जरूरी है।
क्लेम सेटलमेंट होगा और तेज
पहले पीएफ ट्रांसफर, एडवांस या विदड्रॉल के लिए हायर लेवल ऑफिसर्स जैसे RPFC या ऑफिसर-इन-चार्ज की मंजूरी लेनी पड़ती थी। इससे क्लेम प्रोसेसिंग में देरी होती थी। अब इस प्रक्रिया को तेज बनाने के लिए ये अधिकार असिस्टेंट पीएफ कमिश्नर और निचले स्तर के अधिकारियों को दे दिए गए हैं। यानी अब मेंबर्स को क्लेम्स जल्दी सेटल होने का फायदा मिलेगा।