Entertainment News: मुंबई / हिंदी फिल्मों का जादू अब केवल भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दुनियाभर में इसके दीवाने मिलते हैं। खासतौर पर चीन में पिछले कुछ वर्षों में कई बॉलीवुड फिल्मों ने जबरदस्त कारोबार किया है। अब इसी में एक और नया नाम जुड़ गया है अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी स्टारर फिल्म ‘लव इन वियतनाम’। यह फिल्म इतिहास रचने जा रही है क्योंकि यह पहली भारतीय फिल्म होगी जिसे चीन में एक साथ 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल है।
यह फिल्म केवल फिल्म नहीं है बल्कि एक ड्रीम प्रोजेक्ट है
Entertainment News: इस फिल्म का निर्देशन किया है राहत शाह काजमी ने, जो इससे पहले भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सराही गई फिल्में बना चुके हैं। राहत काजमी ने इस फिल्म को लेकर कहा कि ‘लव इन वियतनाम’ उनके दिल के बेहद करीब है और यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। उन्होंने बताया कि पूरी टीम ने इस फिल्म में अपना दिल और आत्मा लगा दी है, और इसे इतनी बड़ी स्क्रीनिंग मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है। फिल्म की कहानी और प्रोडक्शन वैल्यू को लेकर काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं।
Read More: भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, तीन लोगों की हुई मौत
आखिर किस लड़की को मिलेगा लड़के का प्यार
Entertainment News: फिल्म की कहानी पंजाब से शुरू होती है, जहां एक लड़का (शांतनु माहेश्वरी) और लड़की (अवनीत कौर) बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और बड़े होकर प्यार में पड़ जाते हैं। दोनों शादी के सपने देख रहे होते हैं, लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब लड़के के पिता उसे वियतनाम भेज देते हैं। वियतनाम में उसकी मुलाकात होती है एक स्थानीय लड़की (खा नागन) से और वह उसके प्यार में पड़ जाता है। अब सवाल यह उठता है कि इस प्रेम त्रिकोण में आखिरकार किसकी लव स्टोरी पूरी होगी l फिल्म इसी भावनात्मक और रोमांटिक यात्रा को बड़े परदे पर उतारेगी।
फिल्म में न केवल युवा कलाकार बल्कि दिग्गज सितारों की भी मौजूदगी है। फरीदा जलाल, गुलशन ग्रोवर और राज बब्बर जैसे अनुभवी कलाकार इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। वहीं फिल्म की शूटिंग पंजाब और वियतनाम की खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है, जिससे दर्शकों को एक विजुअल ट्रीट मिलने की उम्मीद है।
Entertainment News: लव इन वियतनाम भारत में 12 सितंबर 2025 को रिलीज होगी, जबकि क्रिसमस 2025 के मौके पर इसे चीन के सिनेमाघरों में 10,000 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज किया जाएगा। यह एक अनोखा कदम है जो न सिर्फ भारतीय फिल्म उद्योग की अंतर्राष्ट्रीय पहुंच को दिखाता है बल्कि यह भी साबित करता है कि भारतीय कहानियों में वैश्विक अपील है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है और क्या यह अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर भी नया कीर्तिमान स्थापित कर पाती है।
अगर आप लोगों को भी लव स्टोरी वाली फिल्म पसंद है तो ये फिल्म आप लोगों के लिए है l