ICU में घुसकर डॉक्टर से हाथापाई, युवक कांग्रेस नेताओं पर मारपीट का आरोप, CCTV में कैद वारदात

ICU में घुसकर डॉक्टर से हाथापाई, युवक कांग्रेस नेताओं पर मारपीट का आरोप, CCTV में कैद वारदात

जबलपुर: Doctor se Marpit ka Video: ओमती क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार देर रात हंगामे का माहौल बन गया जब युवक कांग्रेस के नेताओं और मरीज के परिजनों ने ICU में घुसकर डॉक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट की। यह पूरी घटना अस्पताल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

Read More : कर्मचारी के पिता ने विधायक प्रतिनिधि को मारा चप्पल, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, जानें पूरा मामला

पुलिस ने इस मामले में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रजक समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आरोप है कि युवक कांग्रेस नेताओं ने मरीज के इलाज के दौरान अस्पताल प्रशासन पर आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज में अतिरिक्त राशि मांगने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में घुसकर विवाद किया और डॉक्टर के साथ हाथापाई की।

Read More : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नारायणपुर दौरा अचानक रद्द, फोर्स कमांडरों से रायपुर में ही होगी अहम बैठक

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इलाज पूरी तरह नियमों के तहत किया जा रहा था, लेकिन नेता और परिजन जबरदस्ती ICU में घुस आए और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और अन्य मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Read More : CG News : भावुक कर देने वाली खबर, ट्रेन के आगे कूदकर मां ने दी जान, लाश से लिपटकर रोता रहा बच्चा

वहीं युवक कांग्रेस ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज के नाम पर मरीजों से मनमानी वसूली की जा रही थी जिसका विरोध करने पर अस्पताल कर्मियों ने पहले दुर्व्यवहार किया और फिर झूठे आरोप लगाकर FIR करवाई। ओमती थाना पुलिस ने मामले में CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।


Related Articles