ENGW vs INDW: नॉटिंघम में गरजा स्मृति मंधाना का बल्ला, इंग्लैंड के खिलाफ इतने गेंदों में जड़ा शतक…

ENGW vs INDW: नॉटिंघम में गरजा स्मृति मंधाना का बल्ला, इंग्लैंड के खिलाफ इतने गेंदों में जड़ा शतक…

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत बेहद धमाकेदार अंदाज में की है। पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में मंधाना ने तूफानी शतक जड़कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इंग्लैंड की धरती पर एक बार फिर उन्होंने शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए खास उपलब्धि हासिल की। ​​इस प्रदर्शन के साथ ही मंधाना ने हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़कर एक खास रिकॉर्ड में जगह बना ली है।

हरमनप्रीत को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से इतिहास रच दिया। उन्होंने केवल 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी उनके तेवर नहीं बदले। उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों में शतक जड़कर टीम इंडिया को मज़बूती दी। इस शानदार पारी में मंधाना ने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय महिला बल्लेबाज़ बन गईं। इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन स्मृति ने 17 बाउंड्री लगाकर हरमनप्रीत को पीछे छोड़ दिया।


Related Articles