England vs Australia Champions Trophy 2025 : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, 351 रन का बड़ा लक्ष्य किया चेज

England vs Australia Champions Trophy 2025 : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, 351 रन का बड़ा लक्ष्य किया चेज

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच इंग्लैंड के धागे खोल दिए. इंग्लैंड ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 351 रन बनाए. अंग्रेज चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतरा रहे थे, लेकिन कंगारुओं ने भी जवाब देने की पूरी तैयारी कर रखी थी. ऑस्ट्रेलियन टीम ने रिकॉर्डतोड़ बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के 351 रन को बौना साबित करते हुए मैच लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह ना टूर्नामेंट का ना सिर्फ सबसे बड़े स्कोर बनाया, बल्कि सबसे बड़े चेज का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. यह चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की 2009 के बाद पहली जीत है.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड दो बार टूटा. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 351 रन बनाए. यह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड था. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में 15 गेंद बाकी रहते ही 5 विकेट पर 356 रन बना दिया. इस तरह उसने चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड साढ़े तीन घंटे में ही तोड़ दिया.


Related Articles