England Women vs India Women 1st ODI: इंग्लैंड को टी20 सीरीज़ में हराने के बाद अब टीम इंडिया की नज़र वनडे सीरीज़ जीतने पर है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम शानदार फॉर्म में है। अब वह 16 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए मैदान पर उतरेगी। सीरीज़ का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली भारतीय टीम एक और सीरीज़ जीत पाती है या इंग्लैंड वापसी करेगा।
टी20 जीत के बाद अब वनडे में होगी नई चुनौती
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 28 जून से हुई थी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की। अब मुकाबला वनडे फॉर्मेट में होने जा रहा है। 16 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत अपनी लय को बरकरार रख पाएगा।
वर्ल्ड कप की तैयारी मजबूत करना चाहेगी टीम इंडिया
वनडे सीरीज का आगाज़ 16 जुलाई को साउथैम्प्टन के द रोज बॉल मैदान से होगा।इसके बाद दूसरा मुकाबला 19 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। आखिरी मैच 22 जुलाई को चेस्टर ली स्ट्रीट में होगा। टी20 सीरीज में शानदार जीत के बाद अब हरमनप्रीत कौर की टीम की नजर वनडे फॉर्मेट में भी दबदबा कायम करने पर होगी।
साल के अंत में भारत में महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है। भारत ने आखिरी वनडे मई में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में जीता था। इंग्लैंड में जीत दर्ज करना टीम का मनोबल और आत्मविश्वास वर्ल्ड कप से पहले ऊंचा करेगा।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारत: हरलीन देयोल,प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, श्री चरणी, स्नेह राणा, शुचि उपाध्याय, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), हरमनप्रीत कौर (कप्तान)।
इंग्लैंड: टैमी ब्यूमोंट, एम अर्लट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, माइया बाउचियर, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, सोफिया डंकले,चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एम्मा लैम्ब, एमी जोन्स, लिंसे स्मिथ,नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान)।