Narayanpur Naxalite Encounter : नारायणपुर के अबूझमाड़ में मुठभेड़, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली सोढ़ी विमला ढेर, पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया

Narayanpur Naxalite Encounter : नारायणपुर के अबूझमाड़ में मुठभेड़, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली सोढ़ी विमला ढेर, पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया

Narayanpur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हो गई। पुलिस ने मृत नक्सली की पहचान सोढ़ी विमला के रूप में की है। वह प्लाटून नंबर 16 की पीपीसी सचिव थी और उस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

हथियार और विस्फोटक बरामद

मुठभेड़ स्थल से जवानों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्त किए। इनमें 303 रायफल, बिजिएल लॉंचर, 315 बोर रायफल, बिजिएल सेल, जेलेटिन स्टिक, रेडियो और नक्सलियों के दैनिक उपयोग के अन्य सामान शामिल हैं। बरामद हथियारों से साफ है कि नक्सली बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।

Read More : जेल में बंद सोनम को लेकर आया नया अपडेट, 97 दिन बाद शिलॉन्ग कोर्ट में 790 पेज की रिपोर्ट पेश

पुलिस को थी बड़ी कैडर की सूचना

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि पूर्व बस्तर डिवीजन के बड़े नक्सली कैडर इस इलाके में मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा से डीआरजी और एसटीएफ के जवान संयुक्त ऑपरेशन पर निकले थे। तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभाला। इसी मुठभेड़ में सोढ़ी विमला ढेर हो गई।

सोढ़ी विमला लंबे समय से अबूझमाड़ और आसपास के इलाकों में सक्रिय थी। पुलिस के अनुसार, वह कई वारदातों में शामिल रही थी और संगठन में महत्वपूर्ण पद पर थी। उसकी मौजूदगी नक्सलियों के बीच मजबूत पकड़ को दर्शाती थी। उसके मारे जाने को सुरक्षा बल बड़ी सफलता मान रहे हैं।


Related Articles