Sukma Naxal Encounter: सुकमा में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, रूक-रूककर हो रही फायरिंग

Sukma Naxal Encounter: सुकमा में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, रूक-रूककर हो रही फायरिंग

Sukma Naxal Encounter : सुकमा। छत्तीसगढ़ में जवानों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान को तेजी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन से सुकमा जिले में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने बताया कि, किस्टाराम इलाके में बीते दिन 22 मई से रुक- रूककर फायरिंग हो रही है।

सुकमा पुलिस ने बताया कि, सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कल 22 मई से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ स्थल और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।

जब तक नक्सलवाद समाप्त नहीं होता जारी रहेगा अभियान

बता दें कि, नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को ढेर किया है। इसमें नक्सलियों को पोलित ब्यूरो का सदस्य और महासचिव बसव राजू भी शामिल है। जवानों की इस सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारे जवान जिस तरह लड़ रहे हैं उससे साफ है कि अब नक्सलियों का खात्मा जल्द होगा। उन्होंने कहा कि जब तक नक्सलवाद समाप्त नहीं हो जाता इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।


Related Articles