कांकेर में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया गया। पुलिस ने मौके से दो हथियार बरामद किए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ नक्सलियों के एक छोटे समूह के साथ हुई।
सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारी गई एक महिला नक्सली के बारे में कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने कहा, “छोटेबेठिया पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई। ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त टीमें भी शामिल थीं। हमने एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है। हमने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं।”
बीते दिनों छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली में ग्रेहाउंड्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। ग्रेहाउंड्स फोर्स ने सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि, अरुणा समेत 3 बड़े कैडर्स को मार गिराया था।
सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला 40 लाख का इनामी था। वहीं एनकाउंटर में मारी गई अरुणा नक्सली लीडर चलपति की पत्नी है और इस पर 20 लाख का इनाम था। आंध्र के अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
10 फरवरी 2012 को गजरला रवि ने अपने साथियों के साथ बीएसएफ की टीम पर हमला किया। कमांडेंट सहित तीन जवानों को मार दिया और उनके हथियार लूटे थे। 2014 से फरार था और छत्तीसगढ़ में एक्टिव था।