CG Naxal Encounter : नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, शीर्ष कमांडर समेत पांच नक्सली ढेर

CG Naxal Encounter : नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, शीर्ष कमांडर समेत पांच नक्सली ढेर

नारायणपुर: Naxali Encounter, नारायणपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ऑपरेशन मानसून के दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे गए हैं। सभी के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। अबूझमाड़ के जंगलों में जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 6 से अधिक नक्सली ढेर हो गए हैं। नक्सलियों के शीर्ष कमांडर के भी ढेर होने की खबर है। बहरहाल महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ जारी है। फिलहाल 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। उनके पास से AK 47 राइफल, SLR राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। जिले के एसपी रॉबिनशन गुरिया ने पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की है।

21 दिनों तक चले अभियान में 31 नक्सलियों को मार गिराया
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास घने जंगलों में 21 दिनों तक चले व्यापक अभियान में कम से कम 31 नक्सलियों को मार गिराया था। सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह और छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण देव गौतम ने बताया कि 21 अप्रैल से शुरू हुए 21 दिनों के अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 31 माओवादियों के शव बरामद किए हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (नक्सल विरोधी अभियान) विवेकानंद ने कहा कि अब तक पहचाने गए नक्सलियों पर 1.72 करोड़ रुपये का इनाम था। सुरक्षा बलों ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी जब्त किया था और नक्सलियों की चार तकनीकी इकाइयों को नष्ट कर दिया था। जो कि हथियार और आईईडी बनाती थीं। अधिकारियों ने कहा कि अभियान के दौरान तथ्यों और सूचनाओं का विश्लेषण करने के बाद, यह सुरक्षित रूप से माना जा सकता है कि मुठभेड़ों के दौरान कई वरिष्ठ माओवादी नेता या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सीएम विष्णुदेव साय ने भी सुरक्षाबलों की इस सफलता पर ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने फिर से 31 मार्च 2026 तक प्रदेश केा नक्सल मुक्त बनाने के अमित शाह के वादे को दोहराया है।


Related Articles