Emergency Movie : कंगना रनौत की Emergency Box Office पर बर्बाद। कलेक्शन के नाम पर चिल्लर बटोरे?

Emergency Movie : कंगना रनौत की Emergency Box Office पर बर्बाद। कलेक्शन के नाम पर चिल्लर बटोरे?

Emergency Movie : इमरजेंसी फिल्म को लेकर लोगो में कभी उत्साह था लेकिन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट निराश करने वाली क्यों है, अब यह एक अहम सवाल है 17 जनवरी को रिलीज होने के बाद से इमरजेंसी अभी तक पंद्रह करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी, जबकि इसकी लागत करीब साठ करोड़ की थी. कंगना रनौत की यह एक महत्वाकांक्षी फिल्म थी. मणिकर्णिका और थलैवी के बाद उनकी यह तीसरी बायोपिक है, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़े बड़े घटनाक्रमों पर आधारित है. रितेश शाह की लिखी पटकथा को कंगना की प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया और कंगना ने खुद ही इसका डायरेक्शन भी किया था. कंगना ने इस फिल्म को बहुत दिल से बनाने की कोशिश की है और काफी मेहनत की और रिसर्च में वक्त भी लगाया फिल्म अभिनेत्रीय कंगना रनौत को उम्मीद थी उनकी यह फिल्म द कश्मीर फाइल्स या द केरल स्टोरी की तरह ब्लॉकबस्टर हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. थोड़ी-बहुत सराहना के बावजूद इमरजेंसी देखने के लिए लोगों में कोई खास उत्सुकता नहीं दिखी. रिलीज के करीब एक हफ्ते बाद भी इमरजेंसी को देखने वह दर्शक वर्ग भी सिनेमा हॉल की तरफ नहीं उमड़ा, जिसे कंगना का कथित समर्थक वर्ग कहा जाता है. वरना फिल्म की इतनी खराब दशा नहीं देखने को मिलती. आखिर ऐसा क्यों हुआ?

आखिर क्यों फिल्म देखकर लगा समर्थकों को क्यों लगा झटका?
Emergency Movie : 17 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई तो ज्यादातर दर्शकों के लिए इसकी कहानी और इंदिरा गांधी का चरित्रांकन दंग करने वाला था. कंगना इस फिल्म की डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टोरी राइटर भी है लिहाजा इसकी पूरी जवाबदेही उसके मत्थे पर है. विरोध प्रदर्शनों के समय लोगों ने जैसा अनुमान लगाया था, फिल्म इसके ठीक विपरीत साबित हुई. कंगना फिल्म में इंदिरा गांधी के कैरेक्टर के साथ कई मोर्चे पर सहानुभूति रखती प्रतीत होती हैं. कंगना इंदिरा गांधी को कुछ यूं प्रस्तुत किया है, मानो हर कड़े फैसले में उनका नहीं बल्कि उनके बेटे संजय गांधी का हाथ था.

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा की बॉलीवुड में होगी एंट्री, डायरेक्टर ने दिया फिल्म का ऑफर

इंदिरा के रोल पर कैरेक्टराइजेशन से लोग दंग
Emergency Movie :इंदिरा गांधी को आपातकाल की ज्यादतियों पर पश्चाताप भी करते हुए दिखाया गया है और 1977 में जनता पार्टी से हारने के बाद उन्हें नये सिरे से जमीन पर उतरकर मेहनत करने वाली, और हारी बाजी जीतने वाली बाजीगर की तरह पेश किया गया है. इस मोर्चे पर फिल्म में आपातकाल के खिलाफ कोई मुद्दा ही नहीं बन पाता और ना ही संविधान हत्या दिवस का समर्थन वाला स्वर दिखता है. इसके अलावा बतौर डायरेक्टर कंगना से एक और गलती हुई. भारतीय राजनीति के इतनी बड़ी हस्ती पर उन्होंने कमर्शियल जॉनर की फिल्म बना दी. इसमें इंदिरा गांधी, सैम मानेक शॉ, अटल बिहारी वाजपेयी और जय प्रकाश नारायण के किरदार गाते हुए दिखाई देते हैं. भला यह किसे रास आ सकता था. अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे सितारे होने के बावजूद फिल्म लोगों को पसंद नहीं आ सकी


Related Articles