हाथियों ने बुजुर्ग को पैरों से रौंदकर मार डाला, दौड़ाकर सूंड से उठाकर पटका, हाथ-पैर की हड्डियां टूटीं

हाथियों ने बुजुर्ग को पैरों से रौंदकर मार डाला, दौड़ाकर सूंड से उठाकर पटका, हाथ-पैर की हड्डियां टूटीं

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में गुरुवार रात 11 हाथियों ने एक बुजुर्ग को दौड़ा-दौड़ाकर कुचला। रेलवे ट्रैक किनारे सूंड से उठाकर जमीन पर पटका, फिर पैरों से रौंदकर मार डाला। बुजुर्ग के हाथ-पैर टूट गए हैं।हड्डियां चकनाचूर हो गई हैं। मामला बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम फुलसाय पंडो है, जो बैकुंठपुर के बांधपारा गांव का रहने वाला था। शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे खेत में फुलसाय पंडो की लाश मिली है। जमीन पर खून ही खून था। साथ ही हाथियों के कुचलने के निशाने भी मिले हैं।

वहीं पिछले 2 महीने में हाथियों के हमले की बात करें तो कोरबा में हाथी ने मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। रायगढ़ में हाथी के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं गरियाबंद में एक बीमार हाथी ने आधी रात ग्रामीण को रौंद डाला।

हाथियों ने सूंड से उठाकर पटका

इस दौरान हाथियों का दल बिशुनपुर के बांधपारा के पास पहुंचे। रेलवे ट्रैक के किनारे पेड़ के नीचे झोपड़ी बनाकर रह रहे फुलसाय पंडो को घेर लिया। हाथियों ने फुलसाय की झोपड़ी को तोड़ दी। वहीं हाथियों को देखकर फुलसाय ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथियों ने सूंड से उठाकर पटक दिया।

इससे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। सुबह खेत की ओर गए लोगों ने फुलसाय का शव पड़ा देखा। इसके बाद वन विभाग के कर्मियों और चरचा पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर डिप्टी रेंजर मंगल साय और चरचा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ पहुंचे।

परिवार को 25 हजार का मुआवजा मिला

इसके बाद पुलिस ने शव की जांच रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वन अमले ने परिवार को 25,000 रुपए की तत्काल राहत राशि दी है। डिप्टी रेंजर ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले सोनहत इलाके से घूमते हुए हाथियों का एक झुंड कटघोरा वन मंडल की ओर बढ़ गया था।

डिप्टी रेंजर मंगल साय ने बताया कि हाथियों का यह झुंड वापस लौट रहा था। हाथी सोनहत वन क्षेत्र की ओर बढ़ गए हैं। वन विभाग हाथियों के झुंड पर नजर रख रहा है। आसपास के इलाके के लोगों को भी हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है, ताकि जान का नुकसान न हो।


Related Articles