यूपी में योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. अब बिजली लोड बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने इसके लिए नई प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे उपभोक्ता बिना बिजली दफ्तर गए ही अपना लोड बढ़ा सकेंगे.
प्रदेश के उपभोक्ता www.uppcl.org पर जाकर “लोड परिवर्तन अनुरोध” के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. UPPCL के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि योगी सरकार पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस डिजिटल प्रक्रिया से उपभोक्ताओं को तेजी, सुचिता और समयबद्ध सेवा मिलेगी.
सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा. अब उन्हें बिजली विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और वे आसानी से अपना लोड बढ़ा सकेंगे. आपको बता दें कि गर्मी के चलते कई घरों में लोग अपने बिजली के उपकरण बढ़ाते हैं, उससे उनको बिजली का लोड बढ़ाने की भी आवश्यकता पड़ती है. वहीं आज के समय में गर्मी को देखते हुए और लोग सहूलियत के साथ आसानी से उनका लोड बढ़ जाए उसको देखते हुए यह ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है.