Nepal Earthquake News: काठमांडू: नेपाल की धरती रविवार को भूकंप के एक और झटके से हिल गई है। यह भूकंप नेपाल के पश्चिमी सुदूरपश्चिम प्रदेश में सुबह करीब साढ़े आठ बजे आया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है।
इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। यह भूकंप सुबह 8:28 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र दारचुला जिले के घुसा क्षेत्र में था। इससे आसपास के जिलों में भी झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई तत्काल सूचना नहीं है। पश्चिमी नेपाल में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इससे 30 नवंबर को भी इसी प्रदेश के बाजहांग जिले के सैपाल पर्वत क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
