Earthquake In Uttarakhand: सुबह-सुबह फिर कांपी भारत की धरती, यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake In Uttarakhand: सुबह-सुबह फिर कांपी भारत की धरती, यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज‍िले में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग डर से घरों के बाहर न‍िकल आए। बताया जा रहा है क‍ि सुबह करीब 7 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके से धरती ह‍िल गई। भूकंप की तीव्रता 2.2 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

Read More : Raipur Nagar Nigam Election 2025: निकाय चुनाव के समर में कुदी आम आदमी पार्टी, इन वार्डों के लिए प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें सूची

Earthquake In Uttarakhand ये भी बताया जा रहा है क‍ि ज‍िले में ये दूसरी बार है जब भूकंप के झटके से धरती ह‍िल गई। शुक्रवार को भूकंप का झटका इतना तेज था कि रोजमर्रा के कामों में लगे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, इस भूकंप के झटके से वर्ष 1991 में आई विनाशकारी भूकंप की कड़वी यादें भी ताजा हो गयीं।

Read More : CG Transfer News: आचार संहिता के बीच छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के अपर, डिप्टी और संयुक्त कलेक्टर बदले, यहां देखें सूची


उस दौरान रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे भारी नुकसान हुआ था। वर्ष 1991 के विनाशकारी भूकंप के बाद से यहां लगातार छोटे-मोटे भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं। अब तक 70 से अधिक भूकंप के छोटे झटके आ चुके हैं।


Related Articles