Kolkata Earthquake: पश्चिम बंगाल में मंगलवार (25 फरवरी) की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. बंगाल की खाड़ी में आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मैग्नीट्यूड मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि भूकंप सुबह 6:10 बजे आया था.
सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटकों से कोलकाता में रहने वाले लोग डर गए और घरों से बाहर निकल आए. हालांकि अबतक इन झटकों से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके कोलकाता के अलावा पश्चिम बंगाल के दूसरे शहरों में भी महसूस किए गए.
नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, 25 फरवरी को सुबह 6.10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में 91 किमी गहराई में था.