Durg Road Accident : सड़क किनारे खड़े होकर ऑटो का कर रहा था इंतजार, तेज रफ्तार ट्रक ने कर्मचारी को कुचला..मौत

Durg Road Accident : सड़क किनारे खड़े होकर ऑटो का कर रहा था इंतजार, तेज रफ्तार ट्रक ने कर्मचारी को कुचला..मौत

दुर्ग जिले के कुम्हारी चौक के पास नेशनल हाईवे-53 पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने प्राइवेट कंपनी के एक कर्मचारी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह रोज की तरह सुबह अपने काम के लिए रायपुर के टाटीबंध के लिए निकला था और सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रहा था। घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, कुम्हारी वार्ड नंबर 18, डीएमसी तालाब पार रहने वाला मदन यादव (55) हर रोज की तरह काम के लिए घर से निकला था। रविवार सुबह भी वह कुम्हारी चौक ओवरब्रिज के नीचे नंदू किराना दुकान के सामने दुर्ग से रायपुर जाने वाली लेन पर खड़ा था।

इस दौरान अहिवारा रोड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक OD14 AF 2825) ने उन्हें पीछे से रौंद दिया। हादसे में मदन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और मृतक परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

स्थानीय लोगों में नाराजगी

मृतक के बेटे ने बताया कि वह एमएन इंफोटेक रायपुर में सेल्समेन की नौकरी करता है। घटना स्थल पर जब तक पहुंचा पिता की मौत हो चुकी थी। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार भारी वाहनों की आवाजाही से हादसे लगातार हो रहे हैं।

लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। कुम्हारी चौक ओवरब्रिज के नीचे अवैध पार्किंग और दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से राहगीरों को भारी परेशानी होती है। कई बार हादसे भी हुए हैं। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है। मृतक के परिजनों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Read More : जशपुर में फर्जी कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

तेज रफ्तार में था ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था और लापरवाहीपूर्वक सीधे मदन यादव को कुचलता हुआ निकल गया। ट्रक के पिछले पहियों की चपेट में आने से मृतक की कमर से नीचे का पूरा हिस्सा बुरी तरह दब गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

एक दिन पहले सड़क हादसे में हुई थी दो लोगों की मौत

दुर्ग-भिलाई में सड़क हादसों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। दो दिन पहले शुक्रवार को दोपहर 1 बजे तेज रफ्तार थार के चालक ने 82 साल के बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए मेकाहारा ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मामले में पुलिस ने आरोपी थार चालक के खिलाफ धारा 106 बीएनएस, धारा 184 एमवी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामल को जांच में लिया है। मृतक की पहचान बी. ईश्वर राव निवासी पदुमनगर के रूप में हुई।

रायपुर जा रहे दो दोस्तों को ट्रक ने कुचला

इधर खुर्सीपार थाना अंतर्गत शुक्रवार की शाम को दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बाइक सवार दो दोस्त रायपुर की ओर जा रहे थे। उस दौरान ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

कैंप-1 भिलाई निवासी संदीप अपनी बीमार बहन से मिलने रायपुर मेकाहारा अस्पताल जा रहा था। ट्रक की चपेट में आने से बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।


Related Articles