Durg News: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने तंत्र-मंत्र, कोयल की बलि से फैला डर, नींबू-सिंदूर और रंगोली देख सहमे शिक्षक

Durg News: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने तंत्र-मंत्र, कोयल की बलि से फैला डर, नींबू-सिंदूर और रंगोली देख सहमे शिक्षक

Durg News दुर्ग : सरकारी स्कूल में तंत्र-मंत्र करने के बाद कोयल की बलि दी गई। सुबह स्कूल खुलते ही प्रबंधन और बच्चे खून से सना पक्षी, नींबू और सिंदूर देख दहशत में आ गए। प्रिंसिपल ऑफिस के ठीक सामने तंत्र क्रिया की गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह मामला पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस कृत्य के पीछे किसका हाथ है और उसका मकसद क्या था।

वहीं शिक्षकों ने भी टोटके की काट के लिए बैगा को बुलाया और पूजा करवाई। इस मामले पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश्वरी चन्द्राकर ने कहा कि सुबह से ही शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। यह सब अंधविश्वास फैलाने की कोशिश है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, गुरुवार सुबह बच्चों ने देखा कि किसी ने स्कूल परिसर में काला जादू का तांत्रिक चिह्न बनाकर तंत्र मंत्र किया है। परिसर से नींबू, मृत पक्षी और सिंदूर भी मिला। प्रिंसिपल रूम के सामने बरामदे में एक रांगोलीनुमा आकृति बनी हुई थी। जिसके अंदर तांत्रिक-जैसे चिन्ह उकेरे गए थे। इसमें कोयल को काटकर चढ़ाया गया था।

Read More : CG Naxal Encounter : दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर DRG की बड़ी सफलता, एनकाउंटर में महिला नक्सली ढेर

टोटके की काट के लिए बुलाया बैगा

इस घटना से शिक्षक, छात्र और परिजन घबरा गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पानी डालकर उस रंगोली को मिटाया गया। इसके अलावा डरे हुए शिक्षकों ने भी स्कूल में बैगा बुलवा कर पूजा करवाई। बैगा ने अगरबत्ती, कपूर जला और सिंदूर से टोटके की काट का दावा किया। टीचर्स ने बैगा को इसके लिए भुगतान किया।

घटना के बाद छात्र-छात्राएं सहमे

कई बच्चों ने डर से कक्षाओं में जाने से भी मना कर दिया। वहीं, पेरेंट्स भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए। शिक्षकों का कहना है कि इस तरह की हरकतें अंधविश्वास फैलाने और माहौल खराब करने की कोशिश है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपी को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।


Related Articles