Durg Crime News : कट्टा दिखाकर धमकाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से बंदूक, कारतूस और पांच मोबाइल फोन जब्त

Durg Crime News : कट्टा दिखाकर धमकाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से बंदूक, कारतूस और पांच मोबाइल फोन जब्त

दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना पुलिस ने कट्टा दिखाकर लोगों को धमकाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अपने वाहन में हथियार लेकर घूम रहे थे और राहगीरों और वाहन चालकों को डरा-धमका रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि मोहन नगर थाना को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, धमधा रोड पर एक बलेनो कार में सवार कुछ लोग कट्टा जैसे हथियार से लोगों को डरा रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

पुलिस टीम ने संदेहियों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने टालमटोल की, लेकिन पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनीष सोनी (37 वर्ष, निवासी कातुलबोर्ड, दुर्ग), गुरूनाम सिंह उर्फ लक्की सरदार (28 वर्ष, निवासी आदित्य नगर, दुर्ग) और लव कुमार रामटेके (29 वर्ष, निवासी ममता नगर, राजनांदगांव) के रूप में हुई है।

Read More : क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, मैसेज भेजकर मांगी पांच करोड़ की रंगदारी

आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उनके वाहन में रखे अन्य सामानों की जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है।

इस कार्रवाई से मोहन नगर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने को दें।


Related Articles