CG Headmaster Suspend: जशपुर में शराबी हेडमास्टर सस्पेंड, संयुक्त संचालक ने लिया एक्शन, छात्राओं ने लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप

CG Headmaster Suspend: जशपुर में शराबी हेडमास्टर सस्पेंड, संयुक्त संचालक ने लिया एक्शन, छात्राओं ने लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप

जशपुर जिले में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने एक और गंभीर मामला सामने आया है। यहां सरकारी स्कूल की दर्जनों आदिवासी छात्राओं और शिक्षिकाओं ने स्कूल के प्रधान पाठक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें यौन उत्पीड़न, अश्लील टिप्पणियां और धमकी देने जैसे आरोप शामिल थे। शिकायतों में यह भी सामने आया कि प्रधान पाठक अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते और अनुचित व्यवहार करते थे।

अब इन गंभीर आरोपों के बाद संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा ने कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक गणेश राम चौहान को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले जांच में तथ्य सामने आने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया था।

यौन उत्पीड़न और धमकी के आरोप

दरअसल, पूरा मामला पत्थलगांव विकासखंड के सुरंगपानी शासकीय माध्यमिक शाला से सामने आया है। जहां पदस्थ प्रधान पाठक गणेश राम चौहान के खिलाफ दो दर्जन से अधिक नाबालिग आदिवासी छात्राओं ने लिखित शिकायत कर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि प्रधान पाठक अक्सर अश्लील टिप्पणियां करते हैं, गंदी भाषा में बातें करते हैं और उनके कपड़ों व प्राइवेट पार्ट को लेकर बातें कहते हैं। कुछ छात्राओं ने यह भी कहा है कि वे विरोध करती हैं तो उन्हें क्लासरूम में सबके सामने अपमानित किया जाता है। छात्राओं ने शिकायत में यौन उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए थे।

शराब के नशे में स्कूल आते हैं सर

छात्राओं और शिक्षकों के बयान में यह भी सामने आया कि प्रधान पाठक कई बार शराब के नशे में स्कूल आते हैं। छात्रों ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उनके मुंह से शराब की तीखी गंध आती है और वे क्लास में गलत व्यवहार करते हैं। ​आरोप यह भी है कि, प्रधान पाठक छात्राओं को अपने घर बुलाकर उनसे कपड़े साफ करवाते हैं।

महिला टीचर्स ने भी लगाए दुर्व्यवहार के आरोप

सिर्फ छात्राएं ही नहीं, बल्कि स्कूल की दो महिला टीचर्स ने भी प्रधान पाठक पर मानसिक उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। शिक्षिकाओं का कहना है कि विरोध करने पर उन्हें बस्तर जैसे दूरस्थ इलाकों में ट्रांसफर कराने की धमकियां दी जाती हैं। इस गंभीर मामले को लेकर छात्राओं और शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से संस्था के प्राचार्य दिनकर को लिखित शिकायत सौंपते हुए न्यायिक एवं विभागीय कदम उठाने की मांग की।

संयुक्त संचालक ने किया सस्पेंड

संयुक्त संचालक (शिक्षा) सरगुजा संभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या सुरंगपानी के प्रधान पाठक गणेश राम चौहान के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच रिपोर्ट में प्रधान पाठक पर लगे आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाया गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि प्रधान पाठक अक्सर शराब का सेवन कर विद्यालय में उपस्थित होते थे। छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वे अश्लील बातें करते और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
जांच में कई आरोपों की पुष्टि

शिकायत मिलने के बाद पत्थलगांव ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित की। टीम ने छात्राओं और शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किए। सूत्र बताते हैं कि जांच में कई आरोपों की पुष्टि हो चुकी है और कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं। इसके बावजूद 15 दिन बाद भी न तो विभागीय और न ही कानूनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई हुई है। अब मामले में कार्रवाई हुई है।


Related Articles