रायपुर में गुंडों ने नशे में मारा चाकू, पुरानी-रंजिश में देर रात किया हमला, नाबालिग समेत चार पकड़ाए

रायपुर में गुंडों ने नशे में मारा चाकू, पुरानी-रंजिश में देर रात किया हमला, नाबालिग समेत चार पकड़ाए

रायपुर में शनिवार देर रात नशे में घूम रहे गुंडों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। विवाद के बाद युवक ने गली में दौड़कर भागा और अपनी जान बचाई।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक का नाम मोहम्मद अली है। आरोपियों में अयान कुरैशी उर्फ बीटी, मोहम्मद फरहान कुरैशी, अब्दुल नवाज आमिर उर्फ भोंदा शामिल हैं। इनके साथ एक नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। यह मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।

अब पढ़ें क्या है पूरा मामला

पीड़ित मोहम्मद अली असगर ने मौदहापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 जनवरी की रात करीब 10.40 बजे वह राजातालाब स्थित अपने घर जाने के लिए गरीब नवाज दवाखाना के सामने वाहन का इंतजार कर रहा था।

इसी दौरान कल्लू गैरेज क्षेत्र में रहने वाले अयान कुरैशी उर्फ बीटी, मोहम्मद फरहान कुरैशी, अब्दुल नवाज आमिर उर्फ भोंदा और एक नाबालिग ने उसे रोका। आरोपी पुराने विवाद को लेकर बहस करते हुए मारपीट करने लगे और इस दौरान अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया।

हमले के बाद भागकर बचाई जान

चाकू लगने के बाद मोहम्मद अली दौड़ा और पास की गली में छिपकर अपनी जान बचाई। आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित थाना पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत की।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को रविवार देर शाम गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा है। आरोपियों के पास से चाकू बरामद किया गया है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है। नाबालिग को बाल सुधा गृह भेज दिया गया है।

इलाके में पुलिस तैनात

चाकूबाजी की घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में पुलिस तैनात है। पुलिस गश्त कर रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ करके उन्हें समझाइश दे रही है।

Read More: मंच पर कपड़े उतारकर नाचने लगी डांसर, देखकर बेकाबू SDM ने लुटाए पैसे, पुलिसकर्मी ने भी खुलेआम किया किस, अब हुआ बड़ा एक्शन


Related Articles