इंदौर।Indore Viral Video: शहर के स्टार चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक एएसआई और नशे में धुत युवक युवतियों के बीच विवाद हो गया, इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों ने संबंधित एएसआई से पूरी जानकारी ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
दरअसल, इंदौर में पुलिस चेकिंग के दौरान विवादों का होना आम बात है। मामला स्टार चौराहे का है, जहां चेकिंग के दौरान बीती रात एक एएसआई दिनेश कुमार सरैया और नशे में धुत युवक-युवतियों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों ने संबंधित एएसआई से पूरी जानकारी ली और अज्ञात युवक और युवतियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया।
Indore Viral Video: बता दें कि, विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब आरक्षक राजेन्द्र ने एक सफेद रंग की हुंडई कार रोककर चेकिंग की और कार चला रहे युवक को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि, जैसे ही कार को साइड में लगाया गया उसमें से एक युवक और तीन युवतियां बाहर निकले और एएसआई के पास आते ही हंगामा शुरू कर दिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।