Amit Shah on Congress: अहमदाबाद: लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी की तरफ से पूछे गए एक सवाल पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में चुटकी ली। अमित शाह ने रविवार को जनसभा में जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी को जनता से पूछना चाहिए था कि हर चुनाव वो क्यों हार जाते हैं और उन्होंने पूछ मुझसे लिया। साथ ही, तंज कसते हुए अमित शाह ने ये भी कहा कि राहुल गांधी अभी आप हारते-हारते थकना नहीं, अभी तो आपको और हारना है।
‘अभी थकना नहीं, आपको तो और हारना है…’ राहुल गांधी पर अमित शाह साधा निशाना

