Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कैलाश नगर में कचरा फेंकने को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि मामला हिंसक झड़प में बदल गया।
इस झगड़े में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है।
महिला ने आरी से किया हमला
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झगड़े के दौरान एक महिला गुस्से में आरी लेकर सामने वाले परिवार पर हमला करने दौड़ती है। वह आरी से मारने की कोशिश करती है, लेकिन मौके पर मौजूद एक पुरुष ने हस्तक्षेप करते हुए आरी छीन ली। इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई।
महिला को पटका और सीने पर मारी लात
इस झगड़े में एक महिला को जमीन पर पटक दिया गया और उसके सीने पर लात मारी गई, जिससे वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गई। इस हमले में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं। झगड़े के समय कई लोग मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत किया।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
घटना की जानकारी मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब वायरल वीडियो और चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि साक्ष्य मिलने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।