Dhamtari News: घर के शौचालय में घुसा तेंदुआ, दहशत में आए सभी लोग, निकलने के बाद ली राहत की सांस

Dhamtari News: घर के शौचालय में घुसा तेंदुआ, दहशत में आए सभी लोग, निकलने के बाद ली राहत की सांस

पर्यावरण संरक्षण सहित जंगलों में हो रहे पेड़ों की कटाई पर रोक को लेकर केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार द्वारा विभिन्न अभियान चलाया जाता है। लेकिन लगातार हो रहे पेड़ों की कटाई से मनुष्यों के जीवन सहित जंगलों में रहने वाले जानवरों में पढ़ रहा है। जिसके चलते आए दिन जंगल में रहने वाले जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के बिरगुड़ी रेंज के सोनामगर गांव से सामने आया है। जहां एक तेंदुआ जंगल के पास बने एक घर में जा घुसा। जिसको घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ वापस जंगल की ओर भाग गया।

बताया गया कि धमतरी जिले के नगरी इलाके में बिरगुड़ी रेंज में आने वाले सोनामगर गांव में उत्तम साहू का घर जंगल से लगा हुआ है।वही आज अचानक घर के शौचालय तरफ जा रहा था तभी वहां पर एक तेंदुआ का पूछ देखा। जिसको देखने के बाद जब परिजनों ने दरवाजा से ऊपर चढ़कर देखा तो शौचालय में तेंदुआ बैठा हुआ था। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। और गांव के लोगों को उस घर से दूर रखा गया। वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने की तैयारी में थी। तभी तेंदुआ शौचालय तरफ से निकाला और जंगल की ओर वापस चला गया।

बिरगुडी रेंज के रेंजर दीपक गावड़े ने बताया की सोनामगर गांव के घर में तेंदुआ घुस जाने की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर हमारी टीम पहुंची और आसपास के लोगों को सुरक्षित दूर किया गया।जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।जिसपर तेंदुआ घर से बाहर निकाला तो। वह छत और छानी से होते हुए सीधे पर्दे से छलांग लगा कर रोड क्रॉस करके जंगल की ओर चला गया। हालांकि तेंदुआ ने किसी को भी चोट नहीं पहुंचाया है। तेंदुआ जाने के बाद गांव के लोगो ने राहत की सांस ली।और गांव में मुनादी करवा देर रात घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है। डेंजर नाम बताया कि तेंदुआ की उम्र लगभग 10 वर्ष थी और जिस घर में तेंदुआ घुसा था उस घर की जंगल से दूरी मात्र 50 मी. की है।


Related Articles