Devi Subhadra Yojana: बदल जाएगा लाड़ली बहना योजना का नाम? अब इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे! सीएम यादव जल्द कर सकते हैं ऐलान

Devi Subhadra Yojana: बदल जाएगा लाड़ली बहना योजना का नाम? अब इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे! सीएम यादव जल्द कर सकते हैं ऐलान

भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार अब सबसे लोकप्रिय योजना “लाड़ली बहना” का नाम बदलने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इस योजना को नया नाम “देवी सुभद्रा योजना” दिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक नाम बदलने की औपचारिक घोषणा 12 नवंबर को सीएम मोहन यादव सिवनी में कर सकते हैं। इसी दिन मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों के खातों में ₹1500 की राशि ट्रांसफर करेंगे।

गौरतलब है कि “लाड़ली बहना योजना” पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ड्रीम स्कीम मानी जाती थी, जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना की शुरुआत 10 जून 2023 को हुई थी। तब इसके तहत सहायता राशि 1000 रुपये थी। सरकार ने सितंबर 2023 में ही इसे संशोधित कर 1,250 रुपये कर दिया था। अब इसे 1500 रुपए कर दिया गया है।

सीएम मोहन ने किया था राशि बढ़ाने का ऐलान

सरकार की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि “मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडल ने लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता को 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने को मंजूरी दी।” आपको बता दें कि इससे पहले सीएम मोहन यादव ने 12 अक्तूबर 2025 को मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक समारोह के दौरान जानकारी दी थी कि आगामी भाई दूज और दिवाली त्योहार महिलाओं के लिए अच्छी खबर लेकर आएंगे क्योंकि लाडली बहना योजना के तहत सहायता में वृद्धि की जाएगी।

Read More : अब ऑनलाइन होंगी स्कूली बच्चों की क्लास! शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, पैरेंट्स को मिलेगा ये खास अधिकार


Related Articles